श्याम सूरत है कितनी भली कृष्णा भजन

श्याम सूरत है कितनी भली कृष्णा भजन

श्याम सूरत है कितनी भली कृष्णा भजन

श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली।

बड़ी दूर से चलके सेवक हैं आते,
राहों में जयकारे तेरे लगाते,
कोई तेरी महिमा को गाकर बखाने,
कोई नाच कर तुझे लगे रे रिझाने,
कोई ग्यारस ना हमसे टली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली।

राहों में मुश्किल तू आने नहीं दे,
जिसे चाहिए जो, उसको वही दे,
लेके चले झंडा तेरे नाम का रे,
निगाहों में है ख्वाब तेरे धाम का रे,
दिख रही है रे खाटू की गली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली।

लेके दरस आस हम सारे आए,
हार ताज़ा फूलों का, इत्तर भी है लाए,
कोई बेखबर आया तेरी शरण में,
बागड़ा भजन लाया तेरे चरण में,
कोई लाया है मिश्री की डली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली।

श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली।



श्याम सूरत है कितनी भली | Shyam Surat Hai Kitni Bhali | New Shyam Bhajan by Mukesh Bagda ( Lyrical)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer: Mukesh Bagda
Music: Praveen Ji
Lyricist: Bekhabar
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
 
श्याम की सूरत की सुंदरता पर पूरी दुनिया मोहित होकर खाटू की ओर चल पड़ी है। भक्त दूर-दूर से आते हैं, राहों में जयकारे लगाते, महिमा गाते, नाचकर रिझाते हैं। मुश्किलें दूर रखते हुए जो चाहिए वह प्रदान करते हैं, झंडे लहराते, धाम के स्वप्न निगाहों में लिए गलियां नापते हैं। दर्शन की आस लेकर हार, फूल, इत्तर, भजन, मिश्री चढ़ाते हैं, हर कोई शरण में आकर प्रसन्न होता है।

हे खाटू वाले श्याम बाबा, तुम्हारी सूरत अनुपम है, जो भक्तों को बेकरार कर देती है और दुनिया को खींच लाती है। तुम्हारी कृपा से राहें सुगम हो जाती हैं, हर मनोकामना पूरी होती है, दर्शन मात्र से कष्ट मिट जाते हैं। वृंदावन के सांवरे रूप में तुम्हारी महिमा अपार है, जो सेवकों को अपनाते हो और भेंट स्वीकार कर आशीष बरसाते हो। तुम्हारे चरणों में आकर जीवन धन्य हो जाता है, हे श्याम, तुम्हारी लीला सदा गाते रहें। 
 
यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post