ऐसा हमारा वृन्दावन भजन लिरिक्स चित्र विचित्र महाराज

ऐसा हमारा वृन्दावन भजन लिरिक्स चित्र विचित्र महाराज

राधा राधा नाम का,
बरसे जहाँ घन,
ऐसा हमारा वृन्दावन,
ऎसा हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन।

डाल डाल भी बोले राधे,
पात पात भी बोले राधे,
बंसीवट भी बोले राधे,
चीरघाट भी बोले राधे,
राधा राधा नाम स्वयं रटते मोहन,
ऎसा हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन।

सेवाकुंज में राधे राधे,
श्री निधिवन में राधे राधे,
वनविहार में राधे राधे,
वनकिशोर में राधे राधे,
राधा राधा नाम अनमोल रतन,
ऎसा हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन।

रसिक बिहारी में राधे राधे,
गौरीलाल में राधे राधे,
मोहनीबिहारी में राधे राधे,
चतुरबिहारी में राधे राधे,
राधा राधा नाम हरिदासों का जीवन,
ऎसा हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन।

रसिकन की वाणी में राधे,
भक्तों के ह्रदय में राधे,
संतो की कुटिया में राधे,
‘चित्र विचित्र’ की प्राण आराधे,
राधा राधा नाम का चढ़ा है पागलपन,
ऎसा हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन।

राधा राधा नाम का,
बरसे जहाँ घन,
ऐसा हमारा वृन्दावन,
ऎसा हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन,
वृंदावन, हमारा वृंदावन।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

श्री बाँके बिहारी जी का नया भजन - ऐसा हमारा वृन्दावन | बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज | बृज भाव

Raadha Raadha Naam Ka,
Barase Jahaan Ghan,
Aisa Hamaara Vrndaavan,
Aisa Hamaara Vrndaavan,
Vrndaavan, Hamaara Vrndaavan,
Vrndaavan, Hamaara Vrndaavan.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post