ये बाबा तो साथी हमारा है लिरिक्स

ये बाबा तो साथी हमारा है लिरिक्स

कैसे दूर मैं रह पाऊँगा,दौड़ा दौड़ा दर आऊँगा,
तेरे दर्शन करके बाबा,किस्मत को चमकाऊँगा,
ये बाबा तो साथी हमारा है, हारे का सहारा है।

खाटू की नगरी का,सुन्दर बड़ा नज़ारा,
बैठा सिंहासन पे,बाबा श्याम हमारा,
जो हार के दर पे आते,बाबा सीने से उनको लगाते,
अपने प्रेमी से ये तो,जीवन भर रिश्ता निभाते,
ये बाबा तो साथी हमारा है, हारे का सहारा है।

इनकी महिमा क्या कहूँ,शब्दो मे ना समाए,
भले ही डूबती नैय्या हो,ये उसको पार लगाए,
याकी मोर छड़ी का झाड़ा,कितनो को इसने तारा,
कैसा भी संकट आए,हर दुख संकट से उबारा,
ये बाबा तो साथी हमारा है, हारे का सहारा है।

रूबी रिदम को जब से,चौखट मिली है तेरी,
बिन माँगे खुशियो से,तूने झोली भरी है मेरी,
तेरा दर ना मुझसे छुटे, अपना रिश्ता ना टूटे,
भले जग रूठे तो रूठे, तू श्याम कभी ना रूठे,
ये बाबा तो साथी हमारा है, हारे का सहारा है।
 

बाबा तो साथी हमारा | खाटू श्याम भजन | Kanchi Bhargaw | Baba To Saathi Hamara | Audio

Kaise Dur Main Rah Paunga,dauda Dauda Dar Aaunga,
Tere Darshan Karake Baaba,kismat Ko Chamakaunga,
Ye Baaba To Saathi Hamaara Hai, Haare Ka Sahaara Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post