ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है भजन
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है भजन
मैं इस जग के झूठे प्यार पर,सब छोड़ कर आ जाओ,
दीननाथ तेरे द्वार पर,
अब हमें तारों ना तारो,
अब ये तुम्हारे हाथ है,
गर ना तारोगे तो बदनामी,
तुम्हारे नाम है।
ज्यादा मत देखों नज़र लग जायेगी,
ये कीर्तन की रात दुबारा आएगी,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
और भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
हजारों बार देखा है,
हज़ारों बार सजते हो,
मगर क्या बात है मोहन,
ग़जब के आज लगते हो,
ये सुन्दर चेहरा सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है,
ये सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
अगर हम दूर से देखे,
कन्हैयाँ पास लगते हो,
अगर नजदीक से देखे,
हमें तुम ख़ास लगते हो,
ये तेरा अंदाज पुराना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
नज़ारा देख कर कोई,
मुझे सपना सा लगता है,
नया चेहरा तेरा कान्हा,
मगर अपना सा लगता है,
ये बदलेगा जल्दी जमाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
मोहन, मोहन, मेरे मोहन,
मोहन, मोहन, मेरे मोहन
मोहन मोहन मोहन मोहन,
मेरे मोहन, मेरे मोहन।
उछालो रंग बनवारी,
दीवाना आज कर डालो,
जरा मुस्कांन देखो तुम,
नज़र के तीर मत डालो,
भक्तो के दिल पे निशाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
ज्यादा मत देखों नज़र लग जायेगी,
ये कीर्तन की रात दुबारा आएगी,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
और भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है,
ये सुन्दर श्रृंगार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दिवाना लगता है।
श्रेणी : कृष्ण भजन
YE SUNDAR SHRINGAR SUHANA LAGTA HAI-DINESH BHATT
Main Is Jag Ke Jhuthe Pyaar Par,
Sab Chhod Kar Aa Jao,
Dinanaath Tere Dvaar Par,
Ab Hamen Taaron Na Taaro,
Ab Ye Tumhaare Haath Hai,
Gar Na Taaroge To Badanaami,
Tumhaare Naam Hai.
Jyaada Mat Dekhon Nazar Lag Jaayegi,
Ye Kirtan Ki Raat Dubaara Aaegi,
Ye Sundar Shrrngaar Suhaana Lagata Hai,
Aur Bhakton Ka To Dil Divaana Lagata Hai,
Ye Sundar Shrrngaar Suhaana Lagata Hai,
Bhakton Ka To Dil Divaana Lagata Hai.
Sab Chhod Kar Aa Jao,
Dinanaath Tere Dvaar Par,
Ab Hamen Taaron Na Taaro,
Ab Ye Tumhaare Haath Hai,
Gar Na Taaroge To Badanaami,
Tumhaare Naam Hai.
Jyaada Mat Dekhon Nazar Lag Jaayegi,
Ye Kirtan Ki Raat Dubaara Aaegi,
Ye Sundar Shrrngaar Suhaana Lagata Hai,
Aur Bhakton Ka To Dil Divaana Lagata Hai,
Ye Sundar Shrrngaar Suhaana Lagata Hai,
Bhakton Ka To Dil Divaana Lagata Hai.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।