आया मैं आया बाबा मैं तो आया

आया मैं आया बाबा मैं तो आया

आया मैं आया, बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल से श्याम रिझाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।

कहते है लोग तुझे लखदातारी,
खाटू के श्याम बाबा संकटहारी,
मेरे संकट दूर भगा दे,
मुरझाए फूल खिला दे,
रोते को श्याम हँसा दे,
प्रभु प्रेम सुधा झलका दे,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।

दीन जनों का बाबा काम बनेगा,
श्याम तुम्हारा डंका बजेगा,
मेरी नैया पार लगा दो,
मुझे साहिल तक पहुँचा दो,
कुछ चमत्कार दिखा दो,
हारे को जीत दिला दो,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।

नंदू तुम्ही से बाबा,  अरज लगाईं,
तेरे पास आकर मेरी आँख भर आई,
नंदू तुम्ही से बाबा,  अरज लगाईं,
तेरे पास आकर मेरी आँख भर आई,
इस निर्बल को अपना ले,
चरणों का दास बना ले,
हिवडे में ज्योत जगा दे,
मुझे अपना दरश दिखा दे,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।

आया मैं आया. बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल से श्याम रिझाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै आया, बाबा मै तो आया।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

आया में आया बाबा में तो आया - सब दुःखों की दवा है ये भजन - Kumar Vishu - Shyam Video Song

Aaya Main Aaya, Baaba Main To Aaya,
Tujhe Apana Haal Dikhaane,
Soi Takadir Jagaane,
Tujhe Dil Se Shyaam Rijhaane,
Charanon Mein Dhok Lagaane,
Tujhe Apana Haal Dikhaane,
Aaya Mai Aaya, Baaba Mai To Aaya.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post