आया मैं आया, बाबा मैं तो आया, तुझे अपना हाल दिखाने, सोयी तकदीर जगाने, तुझे दिल की आज सुनाने, चरणों में धोक लगाने, कुछ सुनने, कुछ सुनाने, तुझे अपना हाल दिखाने, आया मैं आया, बाबा मैं तो आया।
कहते है लोग तुझे संकटहारी, मेहंदीपुर वाला बाबा बड़ा बलकारी, मेरे संकट दूर भगा दे,
चरणों से अपने लगा ले, मेरे दिल में ज्योत जगादे, मुझे अपना बाबा बना ले, आया मैं आया, बाबा मैं तो आया।
दीन जनों का बाबा काम बनेगा, बाबा तुम्हारा डंका बजेगा, इस निर्बल को अपना ले, चरणों का दास बना ले, हिवड़े में ज्योत जगा दे, मुझे अपना दरस दिखा दे आया मैं आया, बाबा मैं तो आया।
salasar balaji Hanuman Bhajan Lyrics
हमने तुम्ही से बाबा अरज लगाई, तेरे पास आके मेरी आँख भर आई, चरणों का दास बना ले, चरणों से अपने लगा ले, मेरे दिल में जोत जगा ले, मेहंदीपुर मुझे बुला ले, आया मैं आया, बाबा मैं तो आया।
आया मैं आया, बाबा मैं तो आया, तुझे अपना हाल दिखाने, सोयी तकदीर जगाने,
तुझे दिल की आज सुनाने, चरणों में धोक लगाने, कुछ सुनने, कुछ सुनाने, तुझे अपना हाल दिखाने, आया मैं आया, बाबा मैं तो आया।
Aaya Main Aaya, Baaba Main To Aaya, Tujhe Apana Haal Dikhaane, Soyi Takadir Jagaane, Tujhe Dil Ki Aaj Sunaane, Charanon Mein Dhok Lagaane, Kuchh Sunane, Kuchh Sunaane, Tujhe Apana Haal Dikhaane, Aaya Main Aaya, Baaba Main To Aaya.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।