तेरे बिन सांवरिया भक्तों का दिल ना लगेगा
तेरे बिन सांवरिया भक्तों का दिल ना लगेगा
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा,
तू जो खफा हुआ तो,
तू जो जुदा हुआ तो,
भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
होता कोई अपना,
दरबार उसके जाते,
दुख सुख उसे बताते,
पर तेरे बिन मेरे बाबा,
कोई भी ना सुनेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
अर्जी है ये हमारी,
रख लेना लाज म्हारी,
तेरे चरणों में मेरे बाबा,
बीते उमर ये सारी,
तेरी याद में बाबा,
सुबह शाम ढलेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा,
तू जो खफा हुआ तो,
तू जो जुदा हुआ तो,
भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
भक्तों का दिल ना लगेगा,
तू जो खफा हुआ तो,
तू जो जुदा हुआ तो,
भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
होता कोई अपना,
दरबार उसके जाते,
दुख सुख उसे बताते,
पर तेरे बिन मेरे बाबा,
कोई भी ना सुनेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
अर्जी है ये हमारी,
रख लेना लाज म्हारी,
तेरे चरणों में मेरे बाबा,
बीते उमर ये सारी,
तेरी याद में बाबा,
सुबह शाम ढलेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा,
तू जो खफा हुआ तो,
तू जो जुदा हुआ तो,
भक्त ना जी सकेगा,
तेरे बिन सांवरिया,
भक्तों का दिल ना लगेगा।।
Bhakton Ka Dil Na Lagega | Shyam Bhajan | तेरे बिन सांवरिया भक्तों का दिल न लगेगा Shivanghi Pathak
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
