चिंता हो ना भय हो राधा रानी की जय हो

चिंता हो ना भय हो राधा रानी की जय हो

चिंता हो ना भय हो, राधारानी की जय हो,
ऊँची अटारी वारी, प्यारी की जय हो।

रे मन मूरख चिंता ना कर, जप ले राधा राधा,
कोटि जनम की विपदा काटे, राधा नाम यह आधा,
हरी प्रकट हो ऐसी नाम ख़ुमारी की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधारानी की जय हो,
ऊँची अटारी वारी, प्यारी की जय हो।

जप तप सयम ना जानूं ना जानू कोई पूजा,
एक भरोसा श्रीकुमरी को, नाही कोई दूजा,
शुक नारद भी गाएं महिमा न्यारी  की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधारानी की जय हो,
ऊँची अटारी वारी, प्यारी की जय हो।

जिनकी कृपा से वृन्दावन में मोहन मुरली बजाई,
टेढ़े कदम के आगे खाडे, मुरली मधुर बजाईम,
ऐसो रस बरसाने वारी की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधारानी की जय हो,
ऊँची अटारी वारी, प्यारी की जय हो।

हरी दासी सब छोड़ झमेले, बरसाने चली आना,
संतो के चरणो में जा के साँचों भाव जगाना,
कोटि चद्र रूप उजियारी की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधारानी की जय हो,
ऊँची अटारी वारी, प्यारी की जय हो।
राधा रानी की जय, राधा रानी की जय,
बोलो रस बरसाने वारी की जय,
बोलो ऊँची अटारी वारी प्यारी की जय,
राधा रानी की जय, राधा रानी की जय,
भजन श्रेणी : राधा अष्टमी भजन

Chinta Ho Na Bhay Ho Radha Rani Ki Jai Ho || Radha Rani Ke Bhakti Geet

Chinta Ho Na Bhay Ho, Raadhaaraani Ki Jay Ho,
unchi Ataari Vaari, Pyaari Ki Jay Ho.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post