तेरी दया का मैं हूँ भिखारी हार के आया बाबा

तेरी दया का मैं हूँ भिखारी हार के आया बाबा

तेरी दया का मैं हूं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का।।

हार गया था, तुमने जिताया,
रोते हुए को हंसना सिखाया,
खुशियों से भर दी तुमने झोली हमारी,
तेरी दया का हूं मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का।।

हर पल सांवरिया तुझको ही ध्याऊं,
चरणों में तेरे शीश झुकाऊं,
सर पे सदा ही रहती दया ये तुम्हारी,
तेरी दया का हूं मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का।।

थामे ग़रीब, तूने सेठ बनाया,
ज़मीं से उठाकर मुझको फलक पे बिठाया,
एहसान तेरा मुझपे है बड़ा भारी,
तेरी दया का हूं मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का।।

ना भूल पाएं उपकार तेरा,
जीतू और देव करते गुणगान तेरा,
तूने निभाई बाबा अपनी ये यारी,
तेरी दया का हूं मैं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का।।

तेरी दया का मैं हूं भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
तेरी दया का।।


तेरी दया का मैं हूँ भिखारी | Teri Daya Ka | Soulful Shyam Bhajan | by Jeetu Mali | Audio

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
45,325 views 19 Sept 2018 #shyamjikebhajan #dar #teridayaka
Song: Teri Daya Ka Main Hoon Bhikhari
Singer: Jeetu Mali ( 9211910062)
Music: Sewa Singh ( 9212337808)
Lyricist: Dev Shree ( 7065219140)
Category: HIndi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post