दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करुँगा लिरिक्स

दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करुँगा लिरिक्स

दिल ये तुम्हारा राधा,
चोरी करुँगा,
बहियाँ मरोड़ूँ,
जोर जोरी करूंगा,
तेरा कान्हां ना किसे और पे मरता है,
राधिके,
अरे राधा मेरी तेरा ये कन्हैया,
तुम्ही से प्यार करता है,
अरे राधा मेरी तेरा ये कन्हैया,
तुम्ही से प्यार करता है।

ओ मेरे कान्हां मुझे यूँ ना सताओ,
बैया मरोड़ों ना, हाथ लगाओ
तेरी मीठी मीठी बातो में ना आऊंगी,
कन्हैया चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊंगी।
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊंगी।

प्यार तुम्हे करता हूँ सब से ज्यादा,
अपने कन्हैया का समझो इरादा,
सब समझती हूँ झूठे बहुत हो,
प्यार में कितनों के टूटे बहुत हो,
तेरे रूठ जाने से दिल डरता है,
अरे राधा मेरी तेरा ये कन्हैया,
तुम्ही से प्यार करता है,
अरे राधा मेरी तेरा ये कन्हैया,
तुम्ही से प्यार करता है।

जानती हूँ तेरे सब इरादे,
यूँ ही नहीं रटते हो राधे राधे,
जाने ये दुनियाँ ये सारा जमाना,
तेरा कन्हैया है तेरा दीवाना
मैं हूँ राधा तुझे यूँ ही तड़पाऊँगी,
कन्हैया,
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊंगी।
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊंगी।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल राधा कृष्ण DJ डांस भजन | Janmastami Dj Dance Bhajan | Janmastami

 
Dil Ye Raadha,
Chor Karunga,
Bahaliyaan Maroden,
Jyuri Joh,
Yah Kaun Hai, Na Aur Pe Marata
Raadhike,
Maan Raadha Meri Ye Kanhaiya,
Tumhi Se Pyaar Karata Ho,
Maan Raadha Meri Ye Kanhaiya,
Tumhi Se Pyaar Karata Ho.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।

Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post