हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा
हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है
कब अपनाओगी, किशोरी मोहे,कब अपनाओगी,
निज कर कमल धरे मस्तक पर,
मोहे वृंदावन में बसाओगी,
सुन्दर रूप स्वरुप अपनों,
कब तुम मोहि दिखाओगी,
आली किशोरी जो नाम साँचो कर,
मोहे रसिकन माहीं मिलाओगी।
हे करुणामयी राधे,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
तेरे बिन कोन हमारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
कोई किसी का नहीं जहाँ में,
झूठी जग की आस,
झूठी जग की आस,
हम बेबस लाचारों की श्यामा,
तुम से यही अभिलाष,
तुम से यही अभिलाष,
दिनों पे कृपा करना,
यही स्वभाव तुम्हारा है,
यही स्वभाव तुम्हारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
गहरी नदिया नांव पुरानी,
डगमग डोले नैया,
डगमग डोले नैया,
बिच भँवर में आन फसा हूँ,
पकड़ो मेरी बहियां,
पकड़ो मेरी बहियां,
कहीं डूब ना जाऊँ मैं,
किशोरी दूर किनारा है,
किशोरी दूर किनारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
तेरे दर पे जो भी आए,
उनको तुम अपनाती,
उनको तुम अपनाती,
ग़र्दिश के मारों की श्यामा,
बिगड़ी बात बनाती,
बिगड़ी बात बनाती,
हम जैसे अधमो का,
जीवन तुमने ही सँवारा है,
जीवन तुमने ही सवारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
चित्र विचित्र अपने कर्मो से,
मन ही मन घबराएं,
मन ही मन घबराए,
तेरी कृपा का ले के सहारा,
द्वार तुम्हारे आएं,
द्वार तुम्हारे आए,
तेरे दर के सिवा मेरा,
कहीं नहीं और गुजारा है,
कहीं नहीं और गुज़ारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
हे करुणामयी राधे,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
तेरे बिन कोन हमारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन
राधा अष्टमी स्पेशल भजन - हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है | Radha Ashtami 2021 | बृज भाव
Kab Apanaogi, Kishori Mohe,
Kab Apanaogi,
Nij Kar Kamal Dhare Mastak Par,
Mohe Vrndaavan Mein Basaogi,
Sundar Rup Svarup Apanon,
Kab Tum Mohi Dikhaogi,
Aali Kishori Jo Naam Saancho Kar,
Mohe Rasikan Maahin Milaogi.
Kab Apanaogi,
Nij Kar Kamal Dhare Mastak Par,
Mohe Vrndaavan Mein Basaogi,
Sundar Rup Svarup Apanon,
Kab Tum Mohi Dikhaogi,
Aali Kishori Jo Naam Saancho Kar,
Mohe Rasikan Maahin Milaogi.
Singer/ Voice: बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: राधा अष्टमी स्पेशल भजन ~ हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है
You may also like...
- राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे
- तू सुनले ओ श्रीराधे मुझे वृन्दावन आना है
- राधा मेरी स्वामिनी मैं राधे का हूं दास
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।