राधे मेरी स्वामिनी, मैं राधे की दास, जनम जनम मोहे दीजिये राधे, वृन्दावन में वास। श्री राधे, राधे, श्री राधे, राधे, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी, तीनों लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी, रानी हमारी, महारानी हमारी, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी।
सनकादिक तेरो यश गावे,
ब्रह्म विष्णु आरती उतारे, देखो इंद्र लगावे, बुहारी, राधा रानी हमारी, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी।
सर्वेश्वरी जगत कल्याणी, बृज की मालिक, राधा रानी, यहाँ कोई ना रहता भिखारी, राधा रानी हमारी, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी।
Radha Ashthmi Bhajan Lyrics in Hindi
एक बार जो बोले राधा, कट जाए जीवन की बाधा, कृपा करो महारानी, राधा रानी हमारी, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी।
श्री राधे, राधे, श्री राधे, राधे, तीनों लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी, तीनों लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी, रानी हमारी, महारानी हमारी, तीनो लोकन से न्यारी, राधा रानी हमारी।