हे लम्बोदर गणराजा तेरा जग तो निराला है
तू हर जर्रे जर्रे में,,रौशन रहता है,
तेरा सब पे, करम भी रहता है,
पड़ जाती है मेरी झोली छोटी,
मेरा गणेशा जब देता है।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है,
हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है।
किस किस से बताऊँ मैं,
क्या तेरा मेरा नाता है,
तू रहमत का दरिया है,
तू मेरा किनारा है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है।
बिगड़ी हुई तकदीरे,
तूने पल में सँवारी हैं,
गणराजा तेरी करुणा ने,
हम सबको ही पाला है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है।
मैं कैसे करूँ शुक्रिया,
इतनी मुझमें ताकत नहीं,
तूने लाज रखी तब तब,
मैंने जब जब पुकारा है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है,
हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है।
लम्बोदर गणराजा | Ganesh Chatrthi Special | Lambodar Ganraja | Ganesh Ji Bhajan by Nandu Ji Tamrakar
Tu Har Jarre Jarre Mein raushan Rahata Hai,
Tera Sab Pe, Karam Bhi Rahata Hai,
Pad Jaati Hai Meri Jholi Chhoti,
Mera Ganesha Jab Deta Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi