तू है थानेदार साँवरे करले गिरफ्तार

तू है थानेदार साँवरे करले गिरफ्तार

तू है थानेदार सांवरे,
कर ले गिरफ्तार,
तु मेरा थानेदार सांवरे,
कर ले गिरफ्तार,
मुझको तेरी रे चौखट का,
रख ले चौकीदार,
अरे तेरे हो चरणों में मुझको,
कर ले गिरफ्तार।।

अरे हाउस ट्वेंटीफोर सेवन,
डे है तैयार,
तेरे चरणों की बन जाऊं,
धूल मेरे श्याम,
प्रभु मेरी हैप्पी लाइफ,
है तेरा ही आधार,
हो सांवरियाजी सेठ करो,
कृपा की बरसात।।

ओ दुनिया में मेरा मन न लागे,
आउ बारंबार,
ओ तेरी रे सूरतिया देखूं,
तु मेरा सरकार,
सांवरे तेरे ही नाम से,
चलता कारोबार,
हो तेरे बिन जीना,
मेरा है बेकार।।

अरे डॉलरिया दे सेठ सांवरे,
भक्त मालामाल,
हो तेरे भक्तों के सांवरा,
खूब भरें भंडार,
सांवरे ब्लैक ब्यूटीफुल,
वंडरफुल है सिंगार,
टेम्पल इज नाइस,
युवर स्ट्रॉन्ग सरकार।।

हो मेरे जीवन की गाड़ी,
ड्राइवर मेरे श्याम,
जहां तू कह दे वहां मैं जाऊं,
तेरा करूं गुणगान,
सांवरे अफीम के किसानों,
को तेरा ही आधार,
सांवरियाजी सेठ मेरे,
मंडपिया के सरकार।।

अरे विदेश बैठे भक्त आपको,
करते सदा याद,
डेली ब्रॉडकास्ट दर्शन,
सांवरिया दिखलाय,
प्रभु गोकुल शर्मा गावे,
तेरा बालक है अंजान,
सांवरियाजी मेरे,
अरे सेठ है दातार।।

तू है थानेदार सांवरे,
कर ले गिरफ्तार,
तु मेरा थानेदार सांवरे,
कर ले गिरफ्तार,
मुझको तेरी रे चौखट का,
रख ले चौकीदार,
अरे तेरे हो चरणों में मुझको,
कर ले गिरफ्तार।।


सांवरे तू है थानेदार मुझको करले गिरफ़्तार ll सांवरिया ll गोकुल शर्मा न्यू सांवरिया भजन #gokulsharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post