तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है
तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
जबसे मैंने बाबा,
मेरा होश संभाला है,
तबसे जाना है तू,
मेरा रखवाला है,
जिसमें खुश रहता हूं,
वो ही एहसास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
रिश्ता ये श्याम धणी,
तुमसे ही जोड़ लिया,
इक तेरे भरोसे पे,
इस जग को छोड़ दिया,
सबमें सबसे ज्यादा,
मेरा बाबा खास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
हरपल ही नाम तेरा,
मेरा रोम रोम गाये,
बिन बोले ‘सचिन’ के तू,
हर काम निपटा जाये,
मेरे दिल में धड़कता है,
बनकर हर सांस है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
जबसे मैंने बाबा,
मेरा होश संभाला है,
तबसे जाना है तू,
मेरा रखवाला है,
जिसमें खुश रहता हूं,
वो ही एहसास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
रिश्ता ये श्याम धणी,
तुमसे ही जोड़ लिया,
इक तेरे भरोसे पे,
इस जग को छोड़ दिया,
सबमें सबसे ज्यादा,
मेरा बाबा खास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
हरपल ही नाम तेरा,
मेरा रोम रोम गाये,
बिन बोले ‘सचिन’ के तू,
हर काम निपटा जाये,
मेरे दिल में धड़कता है,
बनकर हर सांस है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आंखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।
Kamna Siddhi Shyam Darbar Kirtan - Sep 2023 (Sanjay Mittal) -Do Boond Ka Khajana Khatu Me Le Ke Aana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
