कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश, उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश, कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश, उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश।
माता गौरी के आंख के तारे, शिव शम्भू के बप्पा राजदुलारे, करता हु मैं विनती मेरे काटो सकल क्लेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश, कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश।
दिन भर काम मे तन को लगाया, अब जाके मन मे मेरे भाव ये आया, गुण जो दिए है तुमने, उसका में करू निवेश, उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश, कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश।
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
मूसे पे सवार होकर आओ गणराजा, देखो द्वारे पे तेरे बाजे ढोल बाजा, मनीष पे बरसे कृपा, मेरे कण्ठे करो प्रवेश, उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश, कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश,
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश, कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश, उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश।
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रथम पूज्य गणपति गजानन जी महाराज के श्री चरणों मे स्वरचित रचना "पधारो श्री गणेश".... आप सभी से सविनय निवेदन कृप्या मेरे इस नूतन यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब लाइक कमेंट्स कर अपना आशीष प्रदान करे....
Kirtan Ki Taiyaari Padhaaro Shri Ganesh, Umaapati Na Jaaya Bhajanon Ka Do Aadesh, Kirtan Ki Taiyaari Padhaaro Shri Ganesh, Umaapati Na Jaaya Bhajanon Ka Do Aadesh. ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।