ऐ दो जहाँ के मालिक मेरी खता बता दे भजन
ऐ दो जहाँ के मालिक मेरी खता बता दे भजन
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे,
चरणों दूर कान्हा,
तूने क्यों किया, बता दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
जीने को जी रहा हूं,
लेकिन मजा नहीं है,
तुमसे जो दूरियां हैं,
क्या ये सजा नहीं है,
मुझे थाम ले दयालु,
ये फासले मिटा दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
दुनिया की दौलतों की,
चाहत नहीं है दाता,
चरणों में बस जगह तू,
दे दे मेरे विधाता,
हाथों को मेरे सिर पर,
अपना कर दे साया,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
तेरे पथ पे चल रहा हूं,
आशा है तू मिलेगा,
उम्मीद का ये दीपक,
एक दिन प्रभु जलेगा,
तेरे ‘हर्ष’ के हृदय का,
अंधियारा तू मिटा दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे,
चरणों दूर कान्हा,
तूने क्यों किया, बता दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
मेरी खता बता दे,
चरणों दूर कान्हा,
तूने क्यों किया, बता दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
जीने को जी रहा हूं,
लेकिन मजा नहीं है,
तुमसे जो दूरियां हैं,
क्या ये सजा नहीं है,
मुझे थाम ले दयालु,
ये फासले मिटा दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
दुनिया की दौलतों की,
चाहत नहीं है दाता,
चरणों में बस जगह तू,
दे दे मेरे विधाता,
हाथों को मेरे सिर पर,
अपना कर दे साया,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
तेरे पथ पे चल रहा हूं,
आशा है तू मिलेगा,
उम्मीद का ये दीपक,
एक दिन प्रभु जलेगा,
तेरे ‘हर्ष’ के हृदय का,
अंधियारा तू मिटा दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे,
चरणों दूर कान्हा,
तूने क्यों किया, बता दे,
ऐ दो जहां के मालिक,
मेरी खता बता दे।।
एक सच्ची घटना पर आधारित ~ ऐ दो जहाँ के मालिक ~ इस भजन को जरूर सुने ~ करुण भरी पुकार ~ Priti Sargam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
