मैं क्या कहूँ ओ सांवरे इस बात भजन
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे इस बात से ज्यादा भजन
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,इस बात से ज्यादा,
तूने दिया मुझे,
मेरी औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।
मेरे श्याम तेरे नाम ने,
तकदीर बना दी,
मेरे हाथ में नहीं थी जो,
वो लकीर बना दी,
बरसी हैं तेरी रहमतें,
बरसात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।
तू साथ है तो सांवरे,
डर हार का नहीं,
इस मन में मोह मोहना,
संसार का नहीं,
अब कुछ भी नहीं चाहिए,
तेरे साथ से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।
संदीप दिल में अब कोई,
तृष्णा नहीं रही,
बाकी कोई भी आरज़ू,
कृष्णा नहीं रही
जो ख़त्म ना हो,
ऐसी मुलाक़ात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा,
तूने दिया मुझे,
मेरी औकात से ज्यादा,
मैं क्या कहूँ ओ सांवरे,
इस बात से ज्यादा।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
Latest Krishna Bhajan 2021 | Aukaat Se Zyada | औकात से ज़्यादा | Sandeep Bansal
Main Kya Kahun O Saanvare,
Is Baat Se Jyaada,
Tune Diya Mujhe,
Meri Aukaat Se Jyaada,
Main Kya Kahun O Saanvare,
Is Baat Se Jyaada.
Is Baat Se Jyaada,
Tune Diya Mujhe,
Meri Aukaat Se Jyaada,
Main Kya Kahun O Saanvare,
Is Baat Se Jyaada.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Click Here To Visit Home Page