मैं तो बनके दीवानी सांवरिया की

मैं तो बनके दीवानी सांवरिया की

मैं तो बनके दीवानी,
सांवरिया की,
नाचूं रे छम छम,
मैं तो बनके दीवानी,
खाटू वाला अपने प्यार की,
खाटू वाला अपने प्यार की,
छेड़ रहा सरगम
मैं तो बनके दीवानी,
नाचूं रे छम छम,
मैं तो बनके दीवानी।

जग की कोई परवाह नहीं है,
कोई हँसता तो हँसता रहे
भूल के सब कुछ श्याम प्रभु,
में मैं तो हुई मगन,
मैं तो बनके दीवानी,
नाचूं रे छम छम,
मैं तो बनके दीवानी।

श्याम नाम की ओढ़ चुनरिया,
हुई बावली श्याम की मैं,
सुबह शाम यादों में श्याम की,
खोई रहूं हर दम,
मैं तो बनके दीवानी,
नाचूं रे छम छम,
मैं तो बनके दीवानी।

रंग चढ़ जाए जिसपे श्याम का,
चढ़के कभी ना उतरे जी,
रंग चटकार है श्याम का,
कुंदन होता कभी ना कम,
मैं तो बनके दीवानी,
नाचूं रे छम छम,
मैं तो बनके दीवानी।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

Dhamaal - Deewani Sawariya Ki | दीवनी सांवरिया की | Khatu Shyam Latest Bhajan by Pinky Mishra

Main To Banake Divaani,
Saanvariya Ki,
Naachun Re Chham Chham,
Main To Banake Divaani,
Khaatu Vaala Apane Pyaar Ki,
Khaatu Vaala Apane Pyaar Ki,
Chhed Raha Saragam
Main To Banake Divaani,
Naachun Re Chham Chham,
Main To Banake Divaani.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post