अटल भरोसा तुझ पर मेरा ओ मेरे घनश्याम

अटल भरोसा तुझ पर मेरा ओ मेरे घनश्याम

अटल भरोसा तुझ पर मेरा,
ओ मेरे घनश्याम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।

तेरे ही भरोसे बाबा,
निकलता हूं घर से,
ना हटता हूं पीछे,
किसी भी सफर से,
तेरा साथ हो फिर मेरा,
चाहे जो हो अंजाम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।

तस्वीर तेरी,
दिल में बसी है,
तक़दीर मेरी,
तेरे हाथों लिखी है,
पकड़ी कलाई और क्या तुझसे,
मांगूं मेरे श्याम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।

ना मिलता अगर तू,
कहां हम भी होते,
खाते जो ठोकर,
कहां जाकर रोते,
‘विक्की’ खुश है पाकर बाबा,
तेरा खाटू धाम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।

अटल भरोसा तुझ पर मेरा,
ओ मेरे घनश्याम,
तेरी कृपा से चलती गाड़ी,
रुके ना कोई काम,
मेरा तो नाम तुमसे,
मेरी पहचान तुमसे।।


Meri Pehchan Tumse Mere Ghanshyam || Vikas Aggarwal || Tejas Production || New Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Special Thanks: Sh. Kanhiya Mittal Ji
Title : Meri Pehchan Tumse Mere Ghanshyam 
Singer : Vikas Aggarwal
Lyrics : Vikas Aggarwal
Music : Parikshit Uniyal 
Video : Tejas Production
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post