मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को

मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को लिरिक्स

श्याम, ओ शाम,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो,
मैंने अर्जी लगाईं मेरे श्याम को,
किसने आकर मेरी चलाई नाँव हो,
ना ही माँझी दिखे न पतवार हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो।

दुःख के बदल मंडराए काली रात को,
नैया डोले रे डोले खाये हिचकोले,
डोले रे डोले, बाबा साथ दो
छोड़ ना देना बाबा दुखिया अनाथ को,
तू तो सबसे बड़ा है दीनानाथ हो,
बाबा ले खबरिया एक बार हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो।

आपके बिना ना नैया पार हो,
आये कोई तूफां या तेज़ धार हो,
कैसे रोकूं बोलो आंसू की धार को,
आजा करके सवारी लीले साथ हो
बाबा ले खबरिया एक बार हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो।

रंजीता गाये आज पुकार आपको,
आंधी हो या तूफां बचाना नाव को,
सत्य कहता ये ही है अरदास हो,
ज्योति लिखती ना टूटे विश्वास हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

Arzi Shyam Se | मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को | Khatu Shyam Bhajan | by Ranjeeta Shahi | Video

Shyaam, O Shaam,
Mainne Arzi Lagain Mere Shyaam Ko,
Baaba Le Khabariya Ek Baar Ho,
Mainne Arji Lagain Mere Shyaam Ko,
Kisane Aakar Meri Chalai Naanv Ho,
Na Hi Maanjhi Dikhe Na Patavaar Ho,
Mainne Arzi Lagain Mere Shyaam Ko,
Baaba Le Khabariya Ek Baar Ho.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post