हारे का साथ निभाता है मेरा श्याम

हारे का साथ निभाता है मेरा श्याम खाटू वाला है

वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है,
कण कण में वो वास करे,
उसका तो रूप निराला है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटू वाला है।

दुनियाँ में जो भी हारा,
उसे श्याम का सहारा है,
जिसने भी दिल से पुकारा,
उसे श्याम ने संभाला है,
निशाँ उठाकर खाटू आजा,
मिलेगा तुझे आराम है
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटू वाला है।

भक्तों की हर विपदा को,
मेरे श्याम ने टाला है,
खाटू आकर ही खुलता,
बंद किस्मत का ताला है,
हर्ष की मान तू भी आजा,
बनेगा तेरा हर काम है
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटू वाला है।

खाटू वाले श्याम धणी,
से जुड़ा जो नाता है,
दुनिया मैं ना अब मुझको,
अब और भाता है,
दिल की बातें श्याम से करले,
सुनेगा तेरी हर बात है
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटू वाला है।

वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है,
कण कण में वो वास करे,
उसका तो रूप निराला है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटू वाला है।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन



Mera Shyam Khatuwala | हारे का साथ निभाता है मेरा श्याम खाटू वाला है | Shyam Bhajan by Harsh Goyal
Vo Bhakton Ka Rakhavaala Hai,
Mera Shyaam Khaatuvaala Hai,
Kan Kan Mein Vo Vaas Kare,
Usaka To Rup Niraala Hai,
Haare Ka Saath Nibhaata Hai,
Mera Shyaam Khaatu Vaala Hai,
Vo Bhakton Ka Rakhavaala Hai,
Mera Shyaam Khaatu Vaala Hai.
Song: Mera Shyam Khatuwala
Singer: Harsh Goyal - 8901157574
Music: Anil Music Studio

You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post