मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से भजन
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से भजन
मेरा सांवरा,प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे,
सभी लेख देखें,
वाकिफ़ सभी से,
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से।
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से।
जुबा से ना बोले,
मगर सब को तौले,
राज किसी का,
किसी पे ना खोले,
जैसा जो करता,
वैसा वो भरता,
सुना है गुणी से,
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा,
प्रेम करता सभी से।
अहम ना सुहाए,
भरम ये मिटाए,
भक्तों पे अपनी,
दया बरसाए,
दिलदार ऐसा,
करतार ऐसा,
देखा कहीं पे,
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा,
प्रेम करता सभी से।
"नंदू" समझ ले,
बदी से निकल ले,
प्रेम के पथ पर,
गुजर ले विचर ले,
हर पल रिझाना,
कभी ना भुलाना,
बाबा को दिल से,
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से,
मेरा साँवरा,
प्रेम करता सभी से।
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे,
सभी लेख देखें,
वाकिफ़ सभी से,
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से।
मेरा सांवरा,
प्रेम करता सभी से।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन
Mera Sanwara || मेरा संवारा || Coming Soon || Kanhiya Mittal || Sci Bhajan Official
Mera Saanvara,
Prem Karata Sabhi Se,
Sabhi Karm Samajhe,
Sabhi Lekh Dekhen,
Vaakif Sabhi Se,
Mera Saanvara,
Prem Karata Sabhi Se.
Mera Saanvara,
Prem Karata Sabhi Se.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page