मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे

मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे लिरिक्स Meri Tumse Dor Jud Gai Re

जब से श्याम दरस मिला,
मन ये मेरा खिला खिला,
मेरी तुमसे डोर जुड़ गई रै,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै,
सांवरिया,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै।

फ़ासले मिटा दो आज सारे,
हो गए जी आप तो हमारे,
मन का पंछी डौल रहा,
पीहू पीहू बोल रहा,
मेरी तुमसे डोर जुड़ गई रै,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै,
सांवरिया,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै।

तुम हो जिंदगी के इक सहारे,
नहीं कोई दूजा बिन तुम्हारे,
मैंने तुझे जान लिया,
अपना तुझे मान लिया,
मेरी तुमसे डोर जुड़ गई रै,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै,
सांवरिया,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै।

तुम हो लखदातार मेरे,
तुम ही सरकार मेरे,
हारे के सहारे हो तुम,
नदिया के किनारे हो तुम,
मेरी तुमसे डोर जुड़ गई रै,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै,
सांवरिया,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै।

थाम लिया हाथ जब से तेरा,
हो गया आसान सफर मेरा,
खिल रही है कली कली,
नाचूं आज गली गली,
मेरी तुमसे डोर जुड़ गई रै,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै,
सांवरिया,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै।

जब से श्याम दरस मिला,
मन ये मेरा खिला खिला,
मेरी तुमसे डोर जुड़ गई रै,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै,
सांवरिया,
मेरी तो पतंग उड़ गई रै।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे - Khatu Shyam New Video Song - Navin Khandewal @Saawariya

Jab Se Shyaam Daras Mila,
Man Ye Mera Khila Khila,
Meri Tumase Dor Jud Gai Rai,
Meri To Patang Ud Gai Rai,
Saanvariya,
Meri To Patang Ud Gai Rai.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post