ओ नीले घोड़े वाले, तेरे खेल हैं निराले, खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं, हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
श्याम के जैसा इस दुनियाँ में, और कोई दातार नहीं, जो माँगे वो मिल जाता है, करे कभी इंकार नहीं,
हार के द्वारे जो भी आया, खाली नही कोई लौटाया, जिस की पकड़ ले बाँह सांवरिया, उसकी नैयां पार लगी, खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं, हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
एक तीर से श्याम आपने, अद्भुत खेल दिखाया था, बिन सोचे ही श्री कृष्ण को, तूने शीश चढ़ाया था,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Prashant Suryavanshi Bhajan Lyrics
देख के तेरी अमर कहानी, दंग रह गए बड़े बड़े ज्ञानी, सेठों का तू सेठ कहाए, ओ कलयुग के अवतारी, खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं, हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
भूले से भी जो कोई प्राणी, श्याम शरण में आता है, श्याम लगाता उसे गले, ये कभी नही ठुकराता है,
राजा हो या कोई भिखारी, साथ सभी के लख दातारी, अर्णव माधव महिमा गाए, लहरा दे थारी मोरछड़ी, खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं, हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
ओ नीले घोड़े वाले, तेरे खेल हैं निराले, खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं, हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।