पागल कर डारी नैनों से जादू डाल श्याम
पागल कर डारी श्याम ने पागल कर डारी भजन
पागल कर डारी,श्याम ने पागल कर डारी,
नैनों से जादू डाल श्याम ने,
पागल कर डारी।
मोटे मोटे नैनन पे,
मैं हो गई बलिहारी,
बन दीवानी छम छम नाचूँ,
दे दे के तारी,
मैं तो भूली घर परिवार,
श्याम ने पागल कर डारी,
नैनों से जादू डाल श्याम ने,
पागल कर डारी।
लट घुँघराली कामर काली,
मदन मुरारी की,
मैं दिल हारी छवि निहारी,
बाँके बिहारी की,
दिल ले गया नंद कुमार,
श्याम ने पागल कर डारी,
नैनों से जादू डाल श्याम ने,
पागल कर डारी।
कोई कहे पगली कोई मस्तानी,
कोई कहे बाँवरिया,
लोक लाज तज ओढ़ी श्याम,
नाम की चदरिया,
चाहे रुठे सब संसार,
श्याम ने पागल कर डारी,
नैनों से जादू डाल श्याम ने,
पागल कर डारी।
छवि देखत चन्दा भी लजाए,
पूरनमासी का,
छोटा सा अरमान ये,
किशन बृजवासी का,
तन तजू आपके द्वार,
श्याम ने पागल कर डारी,
नैनों से जादू डाल श्याम ने,
पागल कर डारी।
पागल कर डारी,
श्याम ने पागल कर डारी,
नैनों से जादू डाल श्याम ने,
पागल कर डारी।
बालगोपाल स्पेशल - मोटे मोटे नैनन पे मै हो गयी बलिहारी | Balihaari | Gouri Agarwal | Lyrical Video
Paagal Kar Daari,
Shyaam Ne Paagal Kar Daari,
Nainon Se Jaadu Daal Shyaam Ne,
Paagal Kar Daari.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Shyaam Ne Paagal Kar Daari,
Nainon Se Jaadu Daal Shyaam Ne,
Paagal Kar Daari.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page