हारा हुआ मैं सांवरा आके गले लगा ले भजन
हारा हुआ मैं सांवरा आके गले लगा ले भजन
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले,
मेरी अटकी नैया को,
आके पार लगा दे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
घेरे मुझे अंधेरे,
कहीं रौशनी नहीं है,
अपने हुए पराए,
अपना कोई नहीं है,
इस जग में हूं अकेला,
आके अपना बना ले,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
आया मैं तेरे द्वार श्याम,
दुनिया से हार के,
अब कहां जाऊं मैं श्याम,
इस संसार में,
किस्मत संवारने मेरी,
आ जा तू सांवरे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
दुनिया से क्या लेना मुझे,
दुनिया देती ज़ख्म,
लेना तो मुझे श्याम से,
जो देता मरहम,
कृष्णा हुआ दीवाना,
तेरे ही नाम पे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले,
मेरी अटकी नैया को,
आके पार लगा दे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
आके गले लगा ले,
मेरी अटकी नैया को,
आके पार लगा दे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
घेरे मुझे अंधेरे,
कहीं रौशनी नहीं है,
अपने हुए पराए,
अपना कोई नहीं है,
इस जग में हूं अकेला,
आके अपना बना ले,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
आया मैं तेरे द्वार श्याम,
दुनिया से हार के,
अब कहां जाऊं मैं श्याम,
इस संसार में,
किस्मत संवारने मेरी,
आ जा तू सांवरे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
दुनिया से क्या लेना मुझे,
दुनिया देती ज़ख्म,
लेना तो मुझे श्याम से,
जो देता मरहम,
कृष्णा हुआ दीवाना,
तेरे ही नाम पे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले,
मेरी अटकी नैया को,
आके पार लगा दे,
हारा हुआ मैं सांवरा,
आके गले लगा ले।।
हारा हुआ मैं सांवरा आके गले लगा ले | Haara Hua Main Sanwra |Baba Shyam New Bhajan by Krishna Agarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
