साँवरा जरूर आएगा भजन
साँवरा जरूर आएगा Sanwara Jarur Aayega
मत होना मन बाँवरे उदास,ये साँवरा जरूर आएगा,
मन में रखना विश्वाश,
साँवरा जरुर आएगा।
डोले नैया तेरी हाथो में ना पतवार हो,
राहें अनजानी और घोर अन्धकार हो.
ऐसे अंधेरो में बन के प्रकाश,
ये सांवरा जरूर आयेगा,
ये सांवरा जरूर आएगा,
मन में रखना विश्वाश,
साँवरा जरुर आएगा।
तेरी लाज नहीं जाने देगा,
इतना तू जान ना,
कसौटी पे डटे रहना,
हार नहीं मान ना,
सच्चे प्रेमी नहीं होते हैं निरा,
साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन बाँवरे उदास,
ये सांवरा जरूर आएगा,
मन में रखना विश्वाश,
साँवरा जरुर आएगा।
मीरा पी गई थी इस विश्वाश पे,
दर पे सुदामा आया इसी आस पे,
है रजनी को भी अहसास,
साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन बाँवरे उदास,
ये सांवरा जरूर आएगा,
मन में रखना विश्वाश,
साँवरा जरुर आएगा।
जिसे थामे इक बार हाथ,
उसका न छोड़ता,
भगतों का सांवरा भरोसा नहीं तोड़ता,
सोनू दिल में,
सोनू दिल में, तू रखना आस,
साँवरा जरुर आएगा,
मत होना मन बाँवरे उदास,
ये सांवरा जरूर आएगा,
मन में रखना विश्वाश,
साँवरा जरुर आएगा।
साँवरा जरूर आएगा I Sanwara Jaroor Aayega I RAJANI RAJASTHANI I Latest Khatu Shyam Bhajan I HD Video
Ye Saanvara Jarur Aaega,
Man Mein Rakhana Vishvaash,
Saanvara Jarur Aaega.
Man Mein Rakhana Vishvaash,
Saanvara Jarur Aaega.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।