सांवरे की महफ़िल को भूल नहीं जाना रे

सांवरे की महफ़िल को भूल नहीं जाना रे लिरिक्स

बाबा मेरा श्याम है,
करता सबके काम है,
बाबा मेरा श्याम है,
करता सबके काम है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे,
सबका पालन हार है,
कहते लख दातार हैं,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।

खाटू में जो भी आता है,
खाली दरबार से ना जाता है,
भरता है बाबा सबकी झोलियाँ,
लखदातार कहाता है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।

बाबा की सूरत बड़ी प्यारी है,
नीले की करते सवारी हैं,
फाल्गुन के मेले में यहाँ,
भीड़ लगती भारी है,
नीले के असवार हैं,
दुनियाँ की सरकार है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।

अहलावती का लाल है,
करता ये काम कमाल है,
सांवरे की महफ़िल में सदा,
होती ग़जब की धमाल है,
दीपक ने गाया है,
गुलशन से लिखवाया है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

बचपन का प्यार बाबा मेरा श्याम हैं || Deepak Baba (NagpurWale) || Trending Superhit Bhajan || Sci

Baaba Mera Shyaam Hai,
Karata Sabake Kaam Hai,
Baaba Mera Shyaam Hai,
Karata Sabake Kaam Hai,
Saanvare Ki Mahafil Ko,
Bhul Nahin Jaana Re,
Sabaka Paalan Haar Hai,
Kahate Lakh Daataar Hain,
Saanvare Ki Mahafil Ko,
Bhul Nahin Jaana Re.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Next Post Previous Post