सांवरे की महफ़िल को भूल नहीं जाना रे
बाबा मेरा श्याम है,
करता सबके काम है,
बाबा मेरा श्याम है,
करता सबके काम है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे,
सबका पालन हार है,
कहते लख दातार हैं,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
खाटू में जो भी आता है,
खाली दरबार से ना जाता है,
भरता है बाबा सबकी झोलियाँ,
लखदातार कहाता है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
बाबा की सूरत बड़ी प्यारी है,
नीले की करते सवारी हैं,
फाल्गुन के मेले में यहाँ,
भीड़ लगती भारी है,
नीले के असवार हैं,
दुनियाँ की सरकार है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
अहलावती का लाल है,
करता ये काम कमाल है,
सांवरे की महफ़िल में सदा,
होती ग़जब की धमाल है,
दीपक ने गाया है,
गुलशन से लिखवाया है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन करता सबके काम है,
बाबा मेरा श्याम है,
करता सबके काम है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे,
सबका पालन हार है,
कहते लख दातार हैं,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
खाटू में जो भी आता है,
खाली दरबार से ना जाता है,
भरता है बाबा सबकी झोलियाँ,
लखदातार कहाता है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
बाबा की सूरत बड़ी प्यारी है,
नीले की करते सवारी हैं,
फाल्गुन के मेले में यहाँ,
भीड़ लगती भारी है,
नीले के असवार हैं,
दुनियाँ की सरकार है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
अहलावती का लाल है,
करता ये काम कमाल है,
सांवरे की महफ़िल में सदा,
होती ग़जब की धमाल है,
दीपक ने गाया है,
गुलशन से लिखवाया है,
सांवरे की महफ़िल को,
भूल नहीं जाना रे।
बचपन का प्यार बाबा मेरा श्याम हैं || Deepak Baba (NagpurWale) || Trending Superhit Bhajan || Sci
Baaba Mera Shyaam Hai,
Karata Sabake Kaam Hai,
Baaba Mera Shyaam Hai,
Karata Sabake Kaam Hai,
Saanvare Ki Mahafil Ko,
Bhul Nahin Jaana Re,
Sabaka Paalan Haar Hai,
Kahate Lakh Daataar Hain,
Saanvare Ki Mahafil Ko,
Bhul Nahin Jaana Re.
Singer : Deepak Baba (NagpurWale) 9896337629
Lyrics : Gulsan Kumar (Garry Lalit)
Musc : Beat Rider
Studio : Baba Film Studio
Special Thanks To Shree Shyam Parivar Ratia
यह भजन भी देखिये
Lyrics : Gulsan Kumar (Garry Lalit)
Musc : Beat Rider
Studio : Baba Film Studio
Special Thanks To Shree Shyam Parivar Ratia
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
⭐पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
