ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन हर जगह पर ये गिरते नहीं

ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन हर जगह पर ये गिरते नहीं

ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन,
हर जगह पर ये गिरते नहीं हैं,
देख नजरों के आगे तुझे ये,
फिर आंखों में रुकते नहीं हैं,
ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन।।

प्रेम होता नहीं हर किसी से,
प्रेम होता है दिल की खुशी से,
प्रेमी मिलते ही दिल मिल जाता,
पता चलता है प्यार इसी से,
हाल-ए-दिल की कहें क्या कन्हैया,
नैन जल ही बयां करते हैं,
ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन।।

इन आंखियों में कान्हा की मूरत,
नहीं भाती किसी की भी सूरत,
क्यों चेहरे से हो प्यार करते,
सच्ची होती है प्रेमी की सीरत,
श्याम कृपा ये दोनों नैना,
प्यारी नैनों में श्याम रहते हैं,
ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन।।

मेरी आंखों ने जब-जब निहारा,
पाया जीवन में एक उजियारा,
तेरी नजरों की जब हो इनायत,
तेरे गौतम का चमका सितारा,
अब गोपाल हमें दो इजाजत,
बंद आंखों से बात करते हैं,
ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन।।

ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन,
हर जगह पर ये गिरते नहीं हैं,
देख नजरों के आगे तुझे ये,
फिर आंखों में रुकते नहीं हैं,
ये तो प्रेम के आंसू हैं मोहन।।


प्रेम के आंसू | श्याम भजन | Ye To Prem Ke Aansu Hain Mohan | by Gautam Rathor (Lyrical)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Prem Ke Aansu
Singer: Gautam Rathor (9431376046 - 7004664582)
Music: Sunny Sharma
Lyricist: Hemant Goyal
Video: Shalini Sharma
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post