मेरे घनश्याम आए है बिछा दो फूल राहों में
मेरे घनश्याम आए है बिछा दो फूल राहों में
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
ऐसी अद्भुत मिली कहानी,
मीरा कृष्ण की हुई दीवानी,
बचाने विश्वास मीरा का,
मिटाने कोहराम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
कृष्ण के पास सुदामा आए,
ये सुन कृष्ण बहुत सुख पाए,
कन्हैया नंगे पग दौड़े,
मेरे गुलफाम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
सूरदास मन में हर्षाए,
बिन नैनों के दर्शन पाए,
बचाने भक्त की भक्ति,
पिलाने जाम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
सांवली श्याम की सूरत प्यारी,
चंद्रमा सी छटा है न्यारी,
बंधाने धीरज धरती पर,
स्वयं मेरे श्याम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
मेरे सुखधाम आए हैं,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
ऐसी अद्भुत मिली कहानी,
मीरा कृष्ण की हुई दीवानी,
बचाने विश्वास मीरा का,
मिटाने कोहराम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
कृष्ण के पास सुदामा आए,
ये सुन कृष्ण बहुत सुख पाए,
कन्हैया नंगे पग दौड़े,
मेरे गुलफाम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
सूरदास मन में हर्षाए,
बिन नैनों के दर्शन पाए,
बचाने भक्त की भक्ति,
पिलाने जाम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
सांवली श्याम की सूरत प्यारी,
चंद्रमा सी छटा है न्यारी,
बंधाने धीरज धरती पर,
स्वयं मेरे श्याम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आए हैं,
बुझा लो प्यास नैनों की,
मेरे सुखधाम आए हैं।।
Shyam Janmdin Song - Mere Ghanshyam Aye Hai | Bichado Phool Raho Me | घनश्याम आये है | Subhangi Soni
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
