दिल का सुनाऊं किसे हाल मेरे सांवरे
दिल का सुनाऊं किसे हाल मेरे सांवरे
दिल का सुनाऊं
किसे हाल, मेरे सांवरे,
सुनता न कोई भी,
पुकार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
दर-दर मैं भटकी,
ठोकरें भी खाई,
दुनिया में मेरा कोई,
हुआ न सहाई,
दुनिया से गई मैं तो,
हार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
जब से सुना है मैंने,
इक द्वार ऐसा,
हार के गया है जो भी,
हारा न दोबारा,
हार के मैं आई तेरे,
द्वार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
खुशी को भी दी तूने,
खुशियां हजार हैं,
कहलाया जग में,
तू लखदाता है,
अमित भी करे ये,
पुकार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
किसे हाल, मेरे सांवरे,
सुनता न कोई भी,
पुकार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
दर-दर मैं भटकी,
ठोकरें भी खाई,
दुनिया में मेरा कोई,
हुआ न सहाई,
दुनिया से गई मैं तो,
हार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
जब से सुना है मैंने,
इक द्वार ऐसा,
हार के गया है जो भी,
हारा न दोबारा,
हार के मैं आई तेरे,
द्वार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
खुशी को भी दी तूने,
खुशियां हजार हैं,
कहलाया जग में,
तू लखदाता है,
अमित भी करे ये,
पुकार, मेरे सांवरे,
दिल का सुनाऊं,
किसे हाल, मेरे सांवरे।
MERE SANWARE || मेरे साँवरे || BAWRI KHUSHI || OFFICIAL VIDEO || NEW SHYAM BHAJAN 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
BHAJAN:- मेरे साँवरे , MERE SANWARE
SINGER:- BAWRI KHUSHI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
BHAJAN:- मेरे साँवरे , MERE SANWARE
SINGER:- BAWRI KHUSHI
LYRICS & COMPOSER :- AMIT CHUGH
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
