साथी हमारा कौन बनेगा भजन

साथी हमारा कौन बनेगा भजन Sathi Hamara Koun Banega

साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
जो तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाए,
जिंदगी से दुखों की, विदाई हो जाए,
एक नज़र कृपा की डालो,
मानूँगा अहसान,
तेरा, मानूँगा अहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा।

सुना हमने सभी से,
खिवैयाँ एक ही है,
घूम ली सारी दुनियां,
कन्हैया एक ही है,
अबकी अबकी, पार लगाओ,
मानूंगा अहसान,
तेरा, तेरा, मानूँगा अहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा।

तुम्हारे दर पे शायद,
हमेशा धरमी आते,
आज पापी आया है,
कन्हैयां क्यों घबराते,
हमने सुना है तेरी नज़र में,
सब है एक समान,
सब है एक समान,
इसका पता तो, आज चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा।

वो तेरे भक्त होंगे,
जिन्हें तुमने है तारा,
बता ऐ मुरली वाले,
कौन सा तीर मारा,
भक्त तुम्हारी भक्ति करते,
लेते रहते नाम,
लेते रहते नाम,
काम तो उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
जो तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

Shree Krishan Best Bhajan | साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा | Harjeet Singh

Saathi Hamaara Kaun Banega,
Tum Na Sunoge To Kaun Sunega,
Jo Tum Na Sunoge To Kaun Sunega,
Saathi Hamaara Kaun Banega,
Tum Na Sunoge Kaun Sunega.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post