मुझे ला दो भजन वाली वही माला भजन

मुझे ला दो भजन वाली वही माला भजन


मुझे ला दो भजन वाली वही माला,
जा के रटने से मिल जाए नंदलाला।

जो माला माँ यशोदा ने फेरी,
देखो लीला दिखा गए नंदलाला,
मुझे ला दो भजन वाली वही माला,
जा के रटने से मिल जाए नंदलाला।

जो माला मैया गौरा ने फेरी,
उन्हें मिल गए वो डमरू वाला,
मुझे ला दो भजन वाली वही माला,
जा के रटने से मिल जाए नंदलाला।

जो माला द्रौपदी ने फेरी,
देखो चीर बढ़ा गए गोपाला,
मुझे ला दो भजन वाली वही माला,
जा के रटने से मिल जाए नंदलाला।

जो माला माता शबरी ने फेरी,
झूठे बेरों को खा गए राम लाला,
मुझे ला दो भजन वाली वही माला,
जा के रटने से मिल जाए नंदलाला।

जो माला हनुमान ने फेरी,
देखो लंका को पल में जला डाला,
मुझे ला दो भजन वाली वही माला,
जा के रटने से मिल जाए नंदलाला।



Mujhe lado bhajan wali wohi mala || Shri Kunjbihari Das Ji Maharaj

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आप सभी भक्त आनंद ले रहे है पूज्य श्री कुंजबिहारी दास जी महाराज (श्री धाम वृन्दावन) की मधुर वाणी से श्री राधा नाम संकीर्तन का
पूज्य महाराज श्री जी से जुड़ने के लिए संपर्क करें -9219482362
महाराज जी के सानिध्य में चल रहे 
श्री रँगीली कुंज आश्रम श्री धाम वृन्दावन सेवा 
श्री रँगीली कुंज गौशाला सेवा
एवं संत सेवा भोजन प्रसाद आदि
संपर्क सूत्र -9219482362
phonepay :9219482362
UPI ID : kunjviharidas92@okicici
अपना Youtube Channel Oprate कराने हेतू संपर्क करें 
Email : Youtube team2021@rediffmail. com
9219482362
Singer :Shri Kunjbihari Das Ji Maharaj
Editor ; dev brijwasi 
Director :Shri Kunj Bihari Das Ji Maharaj
Copyright © : श्री हरिदासी परिवार ( shri haridasi Pariwar )
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post