श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम लिरिक्स Shyam Teri Bansi Pukare

श्याम तेरी बंसी,
कन्हैया तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम,
साँवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो,
मीरा का भी श्याम।

जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम,
साँवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो,
मीरा का भी श्याम।

कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए,
कौन नहीं बंसी की धुन का ग़ुलाम,
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम,
साँवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो,
मीरा का भी श्याम।
श्याम तेरी बंसी,
कन्हैया तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम,
साँवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो,
मीरा का भी श्याम।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम - Shyam Teri Banshi Pukare Radha Naam - Shweta Mishra @Saawariya

Shyaam Teri Bansi,
Kanhaiya Teri Bansi, Pukaare Raadha Naam
Log Karen Mira Ko Yun Hi Badanaam,
Saanvare Ki Bansi Ko Bajane Se Kaam,
Raadha Ka Bhi Shyaam Vo To,
Mira Ka Bhi Shyaam.

 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Next Post Previous Post