श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने, अर्जी है रखना मेरे, हाथों को थामें, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने।
तेरे भरोसे मैंने, छोड़ा ज़माना, अब तेरे चरणों में, मेरा ठिकाना, आया हूँ दर पे, मुझको अपना बना ले, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने,
अर्जी है रखना मेरे, हाथों को थामें, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने।
मैं तो पतित हूँ, मुझमें अवगुण हजारों, लाखों को तारा तुमने, मुझको भी तारों, हारा हूँ आजा अब तो, साथ निभाने, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने, अर्जी है रखना मेरे, हाथों को थामें,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने।
ना ही मैं नरसी, ना ही सुदामा, मैं तो तेरा प्रेमी बाबा, तेरा ही दीवाना, आता रहा भक्तों की, लाज तू बचाने, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने, अर्जी है रखना मेरे, हाथों को थामें, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने।
मैंने सुना है जब, प्रेमी तेरा रोए, नमन का आसुओं से, चरण तेरे धोए, आया है तू तो उसको, गले से लगाने, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने, अर्जी है रखना मेरे, हाथों को थामें, श्याम तेरी महिमा, तू ही है जाने।