श्याम तेरी महिमा तू ही है जाने

श्याम तेरी महिमा तू ही है जाने भजन

श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने,
अर्जी है रखना मेरे,
हाथों को थामें,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने।

तेरे भरोसे मैंने,
छोड़ा ज़माना,
अब तेरे चरणों में,
मेरा ठिकाना,
आया हूँ दर पे,
मुझको अपना बना ले,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने,
अर्जी है रखना मेरे,
हाथों को थामें,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने।

मैं तो पतित हूँ,
मुझमें अवगुण हजारों,
लाखों को तारा तुमने,
मुझको भी तारों,
हारा हूँ आजा अब तो,
साथ निभाने,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने,
अर्जी है रखना मेरे,
हाथों को थामें,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने।

ना ही मैं नरसी,
ना ही सुदामा,
मैं तो तेरा प्रेमी बाबा,
तेरा ही दीवाना,
आता रहा भक्तों की,
लाज तू बचाने,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने,
अर्जी है रखना मेरे,
हाथों को थामें,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने।

मैंने सुना है जब,
प्रेमी तेरा रोए,
नमन का आसुओं से,
चरण तेरे धोए,
आया है तू तो उसको,
गले से लगाने,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने,
अर्जी है रखना मेरे,
हाथों को थामें,
श्याम तेरी महिमा,
तू ही है जाने।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन


श्याम तेरी महिमा | Shyam Teri Mahima | Navin Joshi | Latest Khatu Shyam bhajan | Ardaas Bhakti

Shyam Teri Mahima,
Tu Hi Hai Jaane,
Arji Hai Rakhana Mere,
Haathon Ko Thaamen,
Shyam Teri Mahima,
Tu Hi Hai Jaane.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post