सांसो की गिनती से ज्यादा श्याम तेरे अहसान
सांसो की गिनती से ज्यादा श्याम तेरे अहसान
साँसों की गिनती से ज़्यादा,
श्याम तेरे एहसान हैं,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
ऐसा वक़्त भी देखा है,
दो वक़्त के लिए तरसते थे,
इतने हम मजबूर हुए कि,
आँख से आँसू बरसते थे,
बीती बातें भी सोच के दिल,
हो जाता परेशान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
दौलत, शोहरत, नाम दिया,
खुशियों से भंडार भरे,
क्या-क्या गिनवाऊँ कैसे,
इतने हैं उपकार करे,
दुनिया वाले पता पूछते,
करते मेरा सम्मान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
साँस रुके तो रुक जाए,
साथ कभी भी छूटे ना,
जनम-जनम का ये नाता,
श्याम कभी भी टूटे ना,
कहता मोहित दिल का बाबा,
इतना सा अरमान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
साँसों की गिनती से ज़्यादा,
श्याम तेरे एहसान हैं,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
श्याम तेरे एहसान हैं,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
ऐसा वक़्त भी देखा है,
दो वक़्त के लिए तरसते थे,
इतने हम मजबूर हुए कि,
आँख से आँसू बरसते थे,
बीती बातें भी सोच के दिल,
हो जाता परेशान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
दौलत, शोहरत, नाम दिया,
खुशियों से भंडार भरे,
क्या-क्या गिनवाऊँ कैसे,
इतने हैं उपकार करे,
दुनिया वाले पता पूछते,
करते मेरा सम्मान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
साँस रुके तो रुक जाए,
साथ कभी भी छूटे ना,
जनम-जनम का ये नाता,
श्याम कभी भी टूटे ना,
कहता मोहित दिल का बाबा,
इतना सा अरमान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
साँसों की गिनती से ज़्यादा,
श्याम तेरे एहसान हैं,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है,
तुमसे ही शान मेरी,
तुमसे पहचान है।।
श्याम तेरा एहसान है - Beautiful Khatu Shyam Bhajan - Amit Kalra - Top Devotional Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
