हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो, बरसाने में धूम मची भारी, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को। हैप्पी बर्थ डे टू यू।
हे बधाई हो, हे बधाई हो, धन्य भयो वृषभानु को आँगन, प्रकट भई श्यामा जग पावन,
शुभ मंगल तिथि आठे प्यारी, आयो है जनमदिन लाली को, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को।
सज गए महल अटारी गलियां, मन उपवन की खिल गई कलिया, मंगल गावे मिल बृजनारी, आयो है जनमदिन लाली को, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को।
Radha Ashthmi Bhajan Lyrics in Hindi
बरस रह्यो आनंद बरसाने, चित्र विचित्र आए मङ्गल गाने, मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी, आयो है जनमदिन लाली को, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को।
बरसाने में धूम मची भारी, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को, बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जन्म दिन लाली को।