जलवा दिखा के श्याम ने, दीवाना कर दिया, खुद शमां बन गए हैं, हमें परवाना कर दिया, हौंशला देखो, मेरी सादादिली का यारो, इश्क़ करता था मगर, इश्क़ को मैं समझा ही नहीं, अक्लवालों मेरा मयार जुनूँ तो देखो, उसपर मरता था जिसे, आँख से देखा ही नहीं, श्री श्याम, श्री श्याम, ये जलवा श्याम का जलवा है, ये बाबा श्याम का जलवा, ये खाटू श्याम का जलवा है।
अँधेरी रात है साया तो हो नहीं सकता, ये कौन है जो मेरे साथ साथ चलता है, ये जलवा श्याम का जलवा है, ये बाबा श्याम का जलवा, ये खाटू श्याम का जलवा है।
जिसे देखो वो बैठा है, घर का घर लुटाने पर, ये क्या जादू किया है बाबा, इस ज़माने पर, हाथों में तेरे कोई करिश्मा जरूर है, आँखों में तेरे कोई करिश्मा जरूर है, तू जिसको देखता है, तड़पता जरूर है, तू जिसको देखता है, तड़पता जरूर है, ये जलवा श्याम का जलवा है, ये बाबा श्याम का जलवा, ये खाटू श्याम का जलवा है।
काशी ढूंढा, काबा ढूंढा, जंगल ढूंढा, बस्ती ढूंढा, ढूंढा मंदिर मंदिर, सारे जगत में ढूंढ चुका, तू बैठा खाटू अंदर, ये जलवा श्याम का जलवा है, ये बाबा श्याम का जलवा, ये खाटू श्याम का जलवा है।
मेरे परदे में आकर और कोई, तमाशा कर रहा है और कोई, हमको तो दर दर फिराया श्याम ने, खाटू आकर घर बनाया श्याम ने, हमको अपने देखने के वास्ते, हमको तो आईना बनाया श्याम ने, ये न पूछो कैसे दीवाने बने, श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने, श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने, ये जलवा श्याम का जलवा है, ये बाबा श्याम का जलवा, ये खाटू श्याम का जलवा है।
Jalwa Shyam Ka | ये जलवा श्याम का जलवा है | Khatu Shyam Ji Latest Bhajan by Jeevan Yogi ( Full HD)
Jalava Dikha Ke Shyaam Ne, Divaana Kar Diya, Khud Shamaan Ban Gae Hain, Hamen Paravaana Kar Diya, Haunshala Dekho, Meri Saadaadili Ka Yaaro, Ishq Karata Tha Magar, Ishq Ko Main Samajha Hi Nahin, Aklavaalon Mera Mayaar Junun To Dekho, Usapar Marata Tha Jise, Aankh Se Dekha Hi Nahin, Shri Shyaam, Shri Shyaam, Ye Jalava Shyaam Ka Jalava Hai, Ye Baaba Shyaam Ka Jalava, Ye Khaatu Shyaam Ka Jalava Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।