आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ

आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ Aayi Hu Main Dar Pe

तेरी कृपा से है सांवरे,
खुलते तकदीर के रास्ते,
तेरी कृपा जो हो जाये तो,
उजड़े बागो में फूल खिले,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना हैं श्याम,
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।

तेरे बिन मैं तो कुछ भी नहीं,
तू मेरा दिन मेरी शाम है,
मेरी दुनिया अधूरी सी है,
तेरे बिन ओ मेरे सांवरे,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।

हर जनम बाबा मुझको मिले,
तेरे चरणों की ये चाकरी,
जब खड़ा तू मेरे साथ में क्या,
फिकर मुझको संसार की,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।

संजय अमन लाडले हैं तेरे,
खुशियों से श्याम झोली भरे,
दीप कहती सभी भक्तों पे,
श्याम बाबा की नज़रें पड़े,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूँ मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन

Pakad Lo Na Haath | आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ | Shyam Bhajan by Deepali Yadav ( Full HD)

Teri Krpa Se Hai Saanvare,
Khulate Takadir Ke Raaste,
Teri Krpa Jo Ho Jaaye To,
Ujade Baago Mein Phul Khile,
Haare Ka Tu Sahaara,
Mainne Suna Hain Shyaam,
Aai Hun Main Dar Pe Tere,
Pakad Lo Na Haath.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post