भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे,
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे।

ना होगा कभी क्लेश मन में तुम्हारे,
अपनी बड़ाई से डरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे,
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे।

छलक ही पड़ेगा दयासिन्धु का दिल,
जो दृग बिंदु से रोज भरते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे,
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे।

कृपा नाथ तुमको मिलेंगे किसी दिन,
जो अभिमान गिर से उतरते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे,
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर से तरते रहोगे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
 

Bhajan Shyam Sundar Ka Karte Rahoge || भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे ||Shri Devkinandan Thakur Ji

Next Post Previous Post