तू है दाता मैं हूँ भिखारी

तू है दाता मैं हूँ भिखारी

तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।
देता है तू जितना उसी से,
मैं परिवार चलता हूँ।
तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।

तेरे दर पे आके बाबा,
मैं भी शाह बन जाता हूँ,
पाके तेरा दर्शन बाबा,
शहंशाह बन जाता हूँ,
तेरा दर ही मेरा ठिकाना,
और कहीं ना जाता हूँ,
तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।

लाखों दर हैं इस दुनियां में,
एक दर भी तेरे जैसा ना,
सबको देखा सबको परखा,
कोई मिला तेरे जैसा ना,
मिलता है जो दर पे तेरे,
और कहीं ना पाता हूँ,
तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।

मैं हूँ सुदामा तू है श्यामा,
तू है दाता, मैं मंगता हूँ,
तेरी भक्ति पे मेरे बाबा,
अपना जीवन रंगता हूँ,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
सबको यही बताता हूँ,
तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।

तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।
देता है तू जितना उसी से,
मैं परिवार चलता हूँ।
तू दाता है मैं हूँ भिखारी,
इसलिए मैं आता हूँ।
 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

तूँ है दाता में हूँ भिखारी - श्याम जी का दिल छू जाने वाला भजन - Baba Shyam Song - Keshav Sharma

Tu Daata Hai Main Hun Bhikhaari,
Isalie Main Aata Hun.
Deta Hai Tu Jitana Usi Se,
Main Parivaar Chalata Hun.
Tu Daata Hai Main Hun Bhikhaari,
Isalie Main Aata Hun.
Next Post Previous Post