भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरा भोला ना माने

भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरा भोला ना माने

भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा, शंकर न माने,
भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरा भोला ना माने।

भोला को भाये ना रेशम का चोला,
भोला को भाये ना रेशम का चोला,
बाघंबर कहाँ से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।

भोला को भाये न ढोलक मंजीरा,
भोला को भाये न ढोलक मंजीरा,
डमरुँ कहाँ से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।

भोला को भाये न लड्डू और पेड़े,
भोला को भाये न लड्डू और पेड़े,
भांग कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।

भोला को भाये ना हाथी घोड़ा,
भोला को भाये ना हाथी घोड़ा,
बैल कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।

भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा, शंकर न माने,
भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरा भोला ना माने।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Mera Bhola Na Maane PUNJABI SHIV BHAJAN BY SALEEM [Full Video Song] I Jai Shiv Shankar

Next Post Previous Post