सांवरे की चौखट पे मेरा इक खाता है
चौखट तुम्हारी है कितनी प्यारी,
तुमने बदल दी किस्मत हमारी,
दर्शन से जीवन संवर जाता है,
सांवरे की चौखट पे,
मेरा इक खाता है,
जो भी चाहा श्याम से,
मुझको वो मिल जाता है,
सांवरे भरोसा तेरा है तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है लिरिक्स Sanware Bharosa Tera Hai Lyrics (KRISHNA BHAJAN)
जीवन की बीमा तुमसे कराई,
साँसों की किश्तें पूरी भराई,
परिवार सुख से चल पाता है,
सांवरे की चौखट पे,
मेरा इक खाता है।
जो प्यार मैंने तुमसे किया है,
वो व्याज के साथ तूने दिया है,
मेरा असल यूँ बढ़ जाता है,
सांवरे की चौखट पे,
मेरा इक खाता है।
तुम संगी जीवन के,
मंज़िल तुम्ही हो,
हर पहलु मेरा,
हर पंथ तुम्ही हो,
गुण तेरे बाबा,
सचिन गाता है,
सांवरे की चौखट पे,
मेरा इक खाता है।
सांवरे की चौखट पे,
मेरा इक खाता है,
जो भी चाहा श्याम से,
मुझको वो मिल जाता है,
Sanwre Ki Chaukhat | सांवरे की चौखट | Latest Khatu Shyam Ji Bhajan by Teena Modi Sharma ( full HD)
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi