जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली,
लेके शिव रूप आना, गज़ब हो गया,
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया।

बचपन की कहानी निराली बड़ी,
जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे,
फल समझ कर उड़े आप आकाश में,
तेरा सूरज को खाना गजब हो गया।

सुनलो बाबा बजरंगी
 
कूदे लंका में जब मच गयी खलबली,
मारे चुनचुन कर असुरो को बजरंगबली,
मारडाले अच्छो को पटककर वही,
तेरा लंका जलाना गजब हो गया।

आके शक्ति लगी जो लखनलाल को,
राम जी देख रोये लखनलाल को,
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से,
पूरा पर्वत उठाना गजब हो गया।

जब विभीषण संग बैठे थे श्री राम जी,
और चरनो में हाजिर थे हनुमान जी,
सुन के ताना विभीषण का अंजनी के लाल,
फाड़ सीना दिखाना गजब हो गया।

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली,
लेके शिव रूप आना गजब हो गया,
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया।
 
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)

जय जय हो तुम्हारी बजरंगबली ~ हनुमान जी बहुत प्यारा भजन ~ lakhbir singh lakha ~ Ambey Bhakti
Next Post Previous Post