धन्ना सदना मीरा बाई, नरसी ने भी ओढ़ी थी, कर्मा और विधुर ने भी, प्रीत तुम्ही से जोड़ी थी, कमली तेरे नाम की बनके, सुधरेगी उमरिया, तेरी छतरी के निचे मैं, डोलूं रे सांवरिया।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
माया का है फंदा है छूटा तुमसे नाता जोड़ लिया, झूठी जगत के रिश्तों से, मैंने नाता तोड़ लिया, इस चादर ने रौशन कर दी, जीवन की डगरिया, तेरी छतरी के निचे मैं, डोलूं रे सांवरिया।
करी तमन्ना यही राधिका, तुझ में ही रम जाऊं मैं, चौखानी कहे प्रेम का प्याला, पिउ और पिलाऊं मैं, भरती जाए तेरे जाए तेरे प्रेम से, छलके ना गगरिया, तेरी छतरी के निचे मैं, डोलूं रे सांवरिया।