जय हो तेरी मेरे वीर हनुमन्ता
जय हो तेरी मेरे वीर हनुमन्ता,
जग में तेरा जय हनुमान जय हनुमान,
जग में तेरा ही बाजे डंका,
जय हो तेरी मेरे वीर हनुमंता।
तीनो ही लोको में है महिमा तुम्हारी,
कष्ट मिटाते तुम जन जन का,
जय हो तेरी मेरे वीर हनुमंता।
रुद्र रूप शिव जी के तुम हो निराले,
ज्ञान तुम्हे प्रभु है घट घट का,
जय हो तेरी मेरे वीर हनुमंता।
प्रभु श्री राम के मन में बसे तुम,
तुम बिन सार नही जीवन का,
जय हो तेरी मेरे वीर हनुमंता। अंजनी के प्यारे हम सेवक है तुम्हारे,दया करो हम पर भगवंता,जय हो तेरी मेरे वीर हनुमंता। जय हो तेरी मेरे वीर हनुमन्ता,जग में तेरा जय हनुमान जय हनुमान,जग में तेरा ही बाजे डंका,जय हो तेरी मेरे वीर हनुमंता।
मंगलवार हनुमान जी का बहुत प्यारा भजन || जय हो तेरी मेरे वीर हनुमन्ता || Jai Ho Teri Veer Hanumanta
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi