तेरा ही नाम लिखा है, मेरे फ़साने में, दिवाना मुझ सा नहीं है, कोई जमाने में। तेरे दरबार मे आऊंगा मेरा वादा है, तेरे दरबार मे आऊंगा मेरा वादा है, मैं तेरी ज्योत जगाऊँगा मेरा वादा है, तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।
मुझे जो रोक ले ऐसी कोई दीवार नहीं,
तेरे होते जो हार जाऊ ऐतबार नहीं, तेरे होते जो हार जाऊं, ऐतबार नहीं, मेरी किस्मत तू जगायेगा मुझसे वादा है, मैं तेरी ज्योत जगाउगा मेरा वादा है, तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।
मेरी कश्ती तेरे हवाले इसे पार तो कर, ना छोड़ ऐसे भँवर में जरा सी मैहर तो कर,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
ना छोड़ ऐसे भँवर में जरा सी मैहर तो कर, मैं चरण धोऊँगा आंसुओ से मेरा वादा है, मैं तेरी ज्योत जगाऊँगा मेरा वादा है, तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।
मेरे बाबा मेरे सांवरिया अरदास तो सुन, मैं तेरे दर पर आया हूँ मेहरबानी तो कर, मैं तेरे दर पर आया हूँ मेहरबानी तो कर,
तेरे चरणो मे बाबा कान्हा सर झुकाता है, मैं तेरी ज्योत जगाऊँगा मेरा वादा है, तेरे दरबार मे आऊगा मेरा वादा है।
Tera Hi Naam Likha Hai, Mere Fasaane Mein, Divaana Mujh Sa Nahin Hai, Koi Jamaane Mein. Tere Darabaar Me Aaunga Mera Vaada Hai, Tere Darabaar Me Aaunga Mera Vaada Hai, Main Teri Jyot Jagaunga Mera Vaada Hai, Tere Darabaar Me Aauga Mera Vaada Hai.