मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना

मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने

मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने, जगदम्बे ना माने,
काली ना माने, महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।

मैया को भाये ना रेशम की साड़ी,
मैया को भाए ना रेशम की साड़ी,
चुनरिया कहाँ से मैं लाऊँ रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।

माता रानी का यह भजन अवश्य ही देखें : अम्बे माँ तू बड़ी प्यारी है : भजन Ambe Tu Badi Pyari Hai Mata Rani Bhajan
मैया को भाये ना ढोलक मंजीरा,
मैया को भाए ना ढोलक मंजीरा,
ढोल नगाड़े कहाँ से लाऊँ रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।

मैया को भाये ना मेवा मिठाई,
मैया को भाए ना मेवा मिठाई,
चना हलवा पूड़ी कहाँ से मँगवाऊँ रै,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।

मैया को भाये ना बग्गी और घोड़ा,
मैया को भाए ना बग्गी और घौड़ा,
शेर कहाँ से मँगवाऊं रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।

मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने, जगदम्बे ना माने,
काली ना माने, महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Maiyya Ko Kaise Main [Full Song] Maiyya Ko Kaise Main Manaun

Next Post Previous Post