कहीं गरीबी कहीं अमीरी, दोनों में दीवार खींची, चंदन चौकी पास ना मेरे, एक छोटी सी खाट बिछी, बैठकर मान बढ़ाओ, बेटा निहारे तेरी बाट मेरे घर मैया आओ, बेटा निहारे तेरी बाट,
Harish Magan Saini Bhajan Lyrics,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
आओगी जो घर पे मेरे होगा, माँ एहसान तेरा, जैसा भी बन पड़ेगा मुझसे, खूब करूं गुणगान तेरा, शेर भी संग लाओ, बेटा निहारे तेरी बाट, मेरे घर मैया आओ, बेटा निहारे तेरी बाट,
तेरी कृपा से ही चलता, जगदम्बे परिवार मेरा,
जन्म सफल हो जाएगा जो, पा जाऊंगा प्यार तेरा, ना भूलन को ठुकराओ, बेटा निहारे तेरी बाट, मेरे घर मैया आओ, बेटा निहारे तेरी बाट,